Almora News:बाजार में भटक रही मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला का सहारा बनी अल्मोड़ा पुलिस,महिला को किया सकुशल सुपुर्द

0
ख़बर शेयर करें -

कल दिनांक 23 नवंबर को महिला थाना पर पुलिस कंट्रोल रुम अल्मोड़ा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जो मानसिक अस्वस्थ प्रतीत हो रही है, धारानौला स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम के बाहर बैठी है,नाम,पता नही बता पा रही है।

🔹पुलिस की कार्रवाही 

इस सूचना पर थानाध्यक्ष सुश्री मीना आर्या महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा डायल 112 मोबाइल टीम भेजकर उक्त महिला को महिला थाने लाया गया। महिला से शालीनता से पूछताछ की तो उसने अपना निवास स्थान शहर फाटक लमगड़ा अल्मोड़ा बताया। महिला के परिजनों का पता लगाकर उनसे संपर्क किया गया, परिजनों ने बताया गया कि उक्त महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है जो कल बिना बताए घर से निकल गई थी, जिसे हम लोग तलाश कर रहे थे परंतु कोई सूचना नहीं मिल रही थी। जिस कारण वो अत्यधिक परेशान थे। परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि रात्रि के समय वाहन की समस्या होने के कारण कल सुबह महिला थाना आयेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने प्रकाश पर्व दिवाली की दी हार्दिक शुभकामनाएं

🔹पुलिस का जताया आभार 

       आज दिनांक 24-11-2023 को महिला के परिजन महिला थाना आये और महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की। 🔹डायल 112 पुलिस टीम-

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

1-अपर उपनिरीक्षक  ईश्वरी प्रसाद 

2-हे0कानि0  महेन्द्र गिरी 

3-हो0गा0  पूरन 

🔹महिला थाना पुलिस टीम-

1-म0कानि0 कविता 

2-म0कानि0 सुदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *