Almora News :अल्मोड़ा में महिला क्रिकेट का आगाज18 जनवरी से

0
ख़बर शेयर करें -

 नंदा सर्वदलीय महिला समिति के द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के क्रम में एक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया।

इस संदर्भ में महिला समिति ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान प्रदान करने वाले विशेष रूप से खेलों से जुड़े वरिष्ठ जनों के साथ बैठक कर क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारूप तैयार किया। तय किया गया 7 ए साइट क्रिकेट प्रतियोगिता 18/1/24 से 28/1/24 तक संपन्न कराया जाएगा। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

💠इस प्रतियोगिता को निम्न बिंदुओं के तहत संपन्न कराया जाएगा ।

आयु वर्ग 15 से ऊपर गेंद कॉस्को प्रतियोगिता का समय प्रातः दिन में 12:00 से 3:30 तक आवश्यकता पड़ने पर बदलाव किया जा सकता है प्रतियोगिता एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में संपन्न की जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :विदेशों में बसे उत्तराखंड के मूल निवासियों की सुविधा के लिए बनेगा प्रवासी बोर्ड,मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी यह जानकारी

प्रतियोगिता प्रवेश शुल्क हजार रुपए विवाद निस्तारण शुल्क हजार रुपए देय होगा एवं विजेता, उपविजेता सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ,सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, सर्वश्रेष्ठ फील्डर, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई खिलाड़ी वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट और आकर्षक इनाम दिया जाएगा।

एक खिलाड़ी एक ही टीम में प्रतिभा कर सकती है एवं प्रतियोगिता में विवाद निस्तारण समिति का ही निर्णय अंतिम निर्णय माना जाएगा और सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि श्रीमती मीना भैसोडा संस्था अध्यक्ष ही इस प्रतियोगिता की मुख्य संयोजक रहेंगी

💠इनके सहयोग के लिए विभिन्न समितियों का निम्न प्रकार निर्माण किया गया।

मैदान निदेशक श्री राजेंद्र बोरा ,श्री कमल किशोर भट्ट ,श्री परितोष जोशी ,श्री अर्जुन बिष्ट  श्री कुलदीप मेरे अंपायर श्री राजेंद्र बोरा, श्री मनोज सनवाल ,श्री रंजन गुरुरानी श्री यशवंत पवार, श्री विनय विल्सन मुख्य व्यवस्थापक श्री मनोज वर्मा  श्री डॉक्टर मनोज कुमार जोशी, श्री धीरज मरतोलिया ,श्री गोविंद मेहरा ,श्री कृष्ण लाल, श्री मनोज पवार

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रदेश में एएनएम के रिक्त 391 पदों पर शीघ्र दी जाएगी तैनाती,मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

मेडिकल व्यवस्था श्री अशोक पांडे श्री ताराचंद्र जोशी श्री सुरेश कर्नाटक समिति की सचिव श्रीमती गीता मेहरा ने अपील की है कि अल्मोड़ा नगर एवं उसके आसपास की महिलाएं इस टूर्नामेंट में अवश्य प्रतिभा करें।

💠बैठक में समिति के निम्न सदस्यों में गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे।

समिति के सदस्य हरित नेगी, गीता पांडे ,प्रेमा बिष्ट ,तारा भंडारी ,राजेंद्र बोरा, मनोज वर्मा ,डॉ मनोज जोशी तारा चंद्र जोशी ,यशवंत पवार  रंजन गुरुरानी परीतोष जोशी ,गोविंद महरा, अर्जुन सिंह बिष्ट एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप मेर अभिनव महरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *