Almora News:शारदा पब्लिक स्कूल के देवाशीष शाह बने इंविटेशनल कप प्रतियोगिता के विजेता

नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शारदा पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के मौके पर आयोजित इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोजिता में प्रथम स्थान देवाशीष शाह, द्वितीय स्थान अनय पाण्डे, तृतीय स्थान दिव्यांश बिष्ट ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वर्णिका डालाकोटी, द्वितीय स्थान वर्णिका भोज, तृतीय स्थान- श्रृंजनी बिष्ट, ने प्राप्त किया। अंडर-9 बालक वर्ग मै प्रथम स्थान आद्विक रावत, बालिका अंडर 9 संस्कृति शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंडर-11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वंदना उप्रेती एवं अंडर- 11 बालक वर्ग जय प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 में प्रथम स्थान बालक वर्ग भौमिक सिंह ने प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में अंडर 13 नाविका डालाकोटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ! प्रतियोगिता में आर्बिटर की भूमिका है। मैं मुकेश जोशी प्रदीप सिंह राणा, कमलेश परगाई, अनीता पवार, एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा!