Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आँपरेशन मुक्ति टीम ने भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए चलाया जन- जागरुकता अभियान
ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें “अभियान
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आँपरेशन मुक्ति टीम ने भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए चलाया जन- जागरुकता अभियान
स्कूलों में जाकर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने को किया प्रोत्साहित
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें “अभियान के क्रम में
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12/03/2024 को आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा लोधिया, एनटीडी क्षेत्र में लोगों को पम्पलेट बांटकर/चस्पा कर व बैनर के माध्यम से छोटे बच्चों को बाल श्रम न करवाने व भिक्षा न देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें ।
💠अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है ।
जगह- जगह पम्पलेट बाँटकर व बैनर लगाकर लोगों को बच्चों को भिक्षा ना देने, बच्चों व उनके परिजनों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर बच्चों के भविष्य को सवारने में सहयोग प्रदान करने के लिए जागरुक किया गया ।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय एनटीडी में बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया व स्कूल स्टॉफ को ऑपरेशन मुक्ति के बारे में जानकारी देकर शिक्षा से वंचित भिक्षावृत्ति व बाल श्रम में लगे बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने को जागरुक किया गया।
“भिक्षा नहीं शिक्षा दें’’ जागरुकता अभियान के दौरान आँपरेशन मुक्ति टीम के अपर उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद, हेड कानि0 श्री अनिल कुमार, महिला का0 श्रीमती मोनिका जोशी मौजूद रहे।