Almora News:नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम पर जनपद के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

0
ख़बर शेयर करें -

एन एच एम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के वित्तीय सहयोग से, शोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के बाल रोग विभाग में एक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद भर के तीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी और बेसिक हेल्थ वर्कर सम्मिलित थे।
शिशु एवं बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को नवजात शिशु के उपचार एवं प्रबंधन के गुर सिखाए गए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत सरकार के दिशानिर्देशों के तहत प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रदाता नवजात शिशुओं का बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन कर सकें।
कार्यशाला में डॉ. गौरव पांडे एवं डॉ. हर्ष गुप्ता ने प्रतिभागियों को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक विकासखंड से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत, प्रतिभागियों को प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा डॉ. चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल रोग विभाग के समस्त रेजिडेंट चिकित्सक, डॉ शुभम , डॉ गौरव डॉ पीयूष नर्सिंग अधिकारी पूजा, हेल्थ एजुकेटर प्रियंका बहुगुणा, समाज कल्याण अधिकारी अतुल कांत, संदीप, मनोज मेहरा आदि ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *