Almora News:अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा ट्रक, चालक गंभीर रूप घायल
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक ट्रक खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां उसे भर्ती कर दिया।
🔹भवन निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था ट्रक
बुधवार की सुबह ट्रक संख्या यूके 02 – 5777 में हल्द्वानी से भवन निर्माण सामग्री लेकर सेराघाट जा रहा था। इस दौरान अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच में चितई और कालीधार के बीच अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक के खाई में गिरने की आवाज सुन आस-पास से लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।
🔹ट्रक चालक का इलाज जारी
हादसे में ट्रक चालक बागेश्वर निवासी गणेश सिंह मनकोटी (32) पुत्र मोहन सिंह घायल हो गया। लोगों ने रेस्क्यू कर उसे ट्रक से बाहर निकलवाया। 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में घायल चालक को भर्ती कर दिया गया है।