Almora News :लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण,ईवीएम और वीपीपैट संचालन की बताई गईं बारीकियां
अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 1324 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। कर्मियों को ईवीएम और वीपीपैट संचालन की बारीकियां बताई गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि कर्मियों को प्रशिक्षण की गंभीरता को समझना होगा।
💠मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बुधवार को एसएसजे परिसर के सभागार में 783 और उदय शंकर नाट्य अकादमी में 641 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर ने कहा कि मतदान कर्मियों की लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कहा निष्पक्ष तरीके से मतदान कराना कर्मियों की जिम्मेदारी है। कहा निर्वाचन कार्य में लापरवाही को क्षमा नहीं किया जाएगा। कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन को लाने और ले जाने में सावधानी बरतनी होगी। मास्टर ट्रेनर ने कर्मियों को ईवीएम और वीपीपैड के संचालन के तरीके बताए। यहां सीडीओ आकांक्षा कोंडे सहित कई प्रशिक्षक मौजूद रहे।