Almora News :अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित होटल शिखर के स्वामी राजेश बिष्ट ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
अल्मोड़ा में आज मुख्यमंत्री ने जहाँ भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की चुनावी सभा को संबोधित किया वहीं अनेको अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को जॉइन किया.
इसमें सबसे बड़ा नाम है अल्मोड़ा के शिखर होटल के मालिक राजेश बिष्ट का है उनके परिवार ने काँग्रेस में पिछले 60 वर्षों से सेवा दी है उनके पिता स्व जगत सिंह बिष्ट की इंदिरागांधी से भी नजदीकी रही औऱ उत्तराखंड बड़े नेता हरीश रावत उनके बहुत नजदीकी रहे है अल्मोड़ा के अलावा उनका कपकोट विधानसभा में एक अच्छा खासा असर रहा है बताया जाता है कि कपकोट में कांग्रेस के लिये वो एक रीड़ की भूमिका रहे हैं उनके पुत्र राजेश बिष्ट भी कांग्रेस के कई पदों में रहे यू कहे कि शिखर होटल हर हमेशा कांग्रेस के बड़े छोटे नेताओं के लिए हर हमेशा सेवा देता रहा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजेश बिष्ट को भाजपा की सदस्यता दिलाई राजेश बिष्ट ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कार्यो से प्रभावित होकर उन्होंने आज भाजपा की सदस्यता ली हैं .उनका कहना है कि अल्मोड़ा का विकास के साथ कुमाऊँ में पर्यटन का विकास हो