Almora News:मेडिकल कॉलेज में आज से मरीजों को नहीं मिलेगी अल्ट्रासाउंड सुविधा,फिर बढ़ी दिक्कत

ख़बर शेयर करें -

मेडिकल कॉलेज में शनिवार से अल्ट्रासाउंड करने वाला कोई नहीं होगा। यहां तैनात 14 चिकित्सकों का बांड खत्म होने से मरीजों के साथ ही कॉलेज प्रबंधन की दिक्कत बढ़ गई है।एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट का बांड खत्म होने से यहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो सकेगा। 

🔹सभी चिकित्सकों की बांड की अवधि समाप्त 

पहले से ही विशेषज्ञों की कमी से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए 14 चिकित्सकों की तैनाती बांड पर की गई थी। शुक्रवार को सभी चिकित्सकों की बांड की अवधि समाप्त हो गई है और अब वे यहां से रवाना होंगे, जिनमें एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट भी शामिल हैं। ऐसे में शनिवार से यहां अल्ट्रासाउंड सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो जाएंगी, जिसकी मार मरीजों को सहनी पड़ेगी। अब ऐसे में अल्ट्रासाउंड सुविधा सुचारू करने के लिए कॉलेज प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग का मुंह ताकने के लिए मजबूर है। वहीं अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी अंजाम तक पहुंचाना कॉलेज प्रबंधन के लिए चुनौती होगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त एक्शन से नशे पर एक और करारा प्रहार अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट और SOG की संयुक्त टीम ने स्पलेंडर बाईक से गांजा तस्करी कर रहे 03 तस्करों को दबोचा

🔹फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज में 90 फैकल्टी की जरूरत है लेकिन इसके संचालन के दो साल बाद भी यहां पर्याप्त फैकल्टी की व्यवस्था नहीं हो सकी है। वर्तमान में यहां महज 54 फैकल्टी तैनात है। अब इन बांडधारी चिकित्सकों के जाने से इसकी भारी कमी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  National News:बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम,एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने पर बनी सहमति

🔹फैकल्टी के लिए जल्द होंगे साक्षात्कार 

चिकित्सकों का बांड खत्म हो गया है। निश्चित तौर पर उनके जाने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं प्रभावित होंगी। स्वास्थ्य विभाग से रेडियोलॉजिस्ट की मांग की गई है। फैकल्टी के लिए जल्द साक्षात्कार होने हैं। उम्मीद है कि कॉलेज को विशेषज्ञ मिलेंगे और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। 

-डॉ. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा