Uttrakhand News :तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से जा टकराई एक की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला: Road Accident: ऋषिकेश से डोईवाला की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर व फिर विद्युत पोल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोग हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट ले गए।

💠जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

💠ऋषिकेश से डोईवाला आ रहे थे युवक

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मध्य प्रदेश में हुआ भव्य स्वागत, बुलडोजर से हुई पुष्प वर्षा

जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से ऋषिकेश से डोईवाला की ओर आ रहे थे। भनियावाला दुर्गा चौक के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गई। उसके बाद बाइक एक विद्युत पोल से टकराई, जिससे दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई।

💠घायलों को ले जाया गया हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा में प्रदेश की धामी सरकार द्वारा अतिक्रमण के नाम पर जनता का उत्पीड़न करने के खिलाफ शुक्रवार को किया जायेगा धरना-प्रदर्शन- विधायक मनोज तिवारी

घायलों को हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट ले जाया गया। वहां पर 31 वर्षीय नवीन ध्यानी निवासी शांतिनगर ढालवाला मुनीकीरेती टिहरी गढ़वाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बाइक चालक 29 वर्षीय आशीष राणा निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि दोनों के स्वजनों को भी सूचित कर दिया गया। जिसके बाद वह अस्पताल पहुंच गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।