Almora News,:एसएसजे यूनिवर्सिटी की टीम ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

ख़बर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना विवि के तत्वावधान में यहां आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबला एसएस जीना कैंपस अल्मोड़ा ने जीता। उसने बागेश्वर को 47-10 अंकों से हराया।

🔹अल्मोड़ा का पूरे मैंच में बेहतरीन प्रदर्शन 

इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को फाइनल मुकाबला एसएस जीना कैंपस अल्मोड़ा तथा बद्री दत्त पांडे कैंपस बागेश्वर के बीच खेला गया। अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने पूरे मैंच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बागेश्वर के टीम पूरे मैच में बचाव करते दिखी। फाइनल मुकाबला अल्मोड़ा ने जीत लिया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे देहरादून, खेले जाएंगे तीन मुकाबले

🔹यह रहे निर्णायक 

विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया। निर्णायकों की भूमिका गौरव उपाध्याय, मनमोहन सिंह, प्रदीप जोशी तथा गणेश धपोला ने निभाई। कैंपस के प्रभारी निदेशक डॉ. जीवन सिंह गड़िया ने कहा कि जिस टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया उसने फाइनल जीता, लेकिन खेल में खेल भावना का परिचय सभी खिलाड़ियों ने दिया। इस मौके पर डॉ. भगवती नेगी, क्रीड़ा प्रभारी सुंदर कुमार, डॉ. महावीर प्रसाद, लक्ष्मण देव, डॉ. नरेश सिंह, संजय कुमार, डॉ. नेहा भाकुनी आदि मौजूद रहे।