Almora News:विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का आगाज़, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया उद्घाटन

जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने फीता काटकर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खराब मौसम के चलते स्वयं मेले में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने वर्चुअल माध्यम से आयोजन का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जागेश्वर धाम में जारी विकास कार्यों की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं के विस्तार पर काम कर रही है।
श्रावणी मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचते हैं और भगवान शिव के दर्शन करते हैं। प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बाइट – अजय टम्टा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री