Almora News:आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व के दृष्टिगत कोतवाली में आयोजित हुई गोष्ठी
आज मंगलवार 5 सितंबर को कोतवाली रानीखेत में तहसीलदार श्री गोविंद मेहरा की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक रानीखेत हेम चन्द्र पंत द्वारा सीएलजी सदस्यों महिला,पुरुष, व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन किया गया।
🔹पर्वों को शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील
गोष्ठी में उपस्थित जनों से दोनों त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में विचार- विमर्श करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की गई, जिस पर सभी के द्वारा सहमति जताते हुए सहयोग का आश्वासन दिया गया।