Almora News:नन्दा देवी मेले में दुसरे दिन के कार्यक्रम में आज सभी विद्यालयौ के सांस्कृतिक जुलूस के साथ हुआ शुरू,अल्मोड़ा के सभी स्कूली बच्चों ने भव्य जुलूस के रूप में किया प्रतिभाग
नन्दा देवी मेले में , दुसरे दिन के कार्यक्रम में आज सभी विद्यालयौ के सांस्कृतिक जुलूस के साथ शुरू हुआ,जो पल्टन बाजार थाना बाजार होते हुए अल्मोड़ा मार्केट से नन्दा देवी मंदिर प्रांगण में प्रवेश किया।
अल्मोड़ा के सभी स्कूली बच्चों ने भव्य जुलूस के रूप में प्रतिभाग किया, मां नन्दा देवी मां के जयकारों लगायें इससे पूर्व शाम को नन्दा देवी मंदिर में रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मां अम्बे इन्स्टीट्यूट नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज के डायरेक्टर संदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही पुजा अर्चना मंदिर के पुजारीयो द्वारा करवाई गई।अतिथि का स्वागत कर उनको मोम्टम मंदिर समिति के फाउंडर रहे जीवन गुप्ता द्वारा दिया गया।
मां अम्बे इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर संदीप सिंह ने सम्बोधित करते हुए सभी मां नन्दा देवी मेले के आयोजन समिति को धन्यवाद किया।
इसके पश्चात बच्चों के डांस कॉम्पटीशन का आगाज हुआ ,कई बच्चों ने सिनियर वर्ग,व जुनियर वर्ग में प्रतिभाग किया, आज के डांस कॉम्पटीशन में निर्णायक मंडली में जज कि भुमिका में वरिष्ठ रंगकर्मी, हुक्का क्लब के पुर्व अध्यक्ष रहे राजु तिवारी एवं उनके साथ सर्वदलीय महिला समिति कि सचिव , रंगकर्मी श्रीमती गीता मेहरा थी , डांस कॉम्पटीशन में कुछ बच्चे टौप 4 में सलेक्ट किये गये है ,जिनको पुरुस्कृत किया जायेगा, नन्दा देवी मच पर आज सुबह 12 बजे से रंगारंग कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसमें अल्मोड़ा के 25 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया , सभी विद्यालयों ने एक से बढ़कर एक प्रोग्राम प्रस्तुत किया, हजारो कि संख्या में स्कुली बच्चे ओर दर्शक उपस्थित रहे,पुरा मन्दिर परिसर व मन्दिर प्रांगण खचाखच भरा था, पुलिस प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में बहुत मसकद करनी पड़ी।
आज के दिन के स्कूल के कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में जज के रूप में,मोहन जोशी,नीरज बिष्ट, हर्ष टम्टा ,,, रहे, मंच संचालन परितोष जोशी,व अर्जुन बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम आयोजित होने से पहले पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी जी ने मच पर सभी विद्यालयों व दर्शक दीर्घा को हिमालय बचाओ की खड़े होकर शपथ दिलाई, मंच पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज बर्मा, अमरनाथ बर्मा, सभी स्कूलों के टीचर , उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम में सहयोगी रहे मेला कमेटी सदस्य सचिव मनोज सनवाल,अनुप साह, मिडिया प्रभारी जगत तिवारी, उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी रवि गोयल,नमन बिष्ट, कुलदीप मेर, हरीश कनवाल, अमरनाथ नेगी,मन्टु भंडारी, मंदिर सहयोग में मीना भैसोड़ा, गीता मेहरा, निर्मला जोशी,तारा भंडारी, आदि उपस्थित रहे।