Almora News:जिला अस्पताल में ईएनटी और नेत्र सर्जन के नहीं होने से मरीज परेशान, मरीज निजी अस्पताल में जानें को मजबूर

जिला अस्पताल में तैनात ईएनटी प्रशिक्षण के लिए जबकि नेत्र सर्जन अवकाश पर हैं। दोनों चिकित्सकों के अवकाश पर जाने से मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसके चलते मजबूरन उन्हें बेस और निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है।
🌸बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी करीब 400 रही।
सुबह से ही नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज अस्पताल पहुंचे जिनमें अधिकतर आंख, नाक, कान और गले आदि से संबंधित समस्या से परेशान थे। यहां तैनात ईएनटी और नेत्र सर्जन के नहीं होने से मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां तैनात ईएनटी प्रशिक्षण में गए हैं जबकि नेत्र सर्जन अवकाश पर हैं। इसके चलते उनके कक्षों के बाहर ताले लटके थे। इस पर मरीजों और तीमारदारों को बिना इलाज के दूसरे अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है।