Almora News:जिला अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरिक्षण,अव्यवस्थाओ पर जताई नाराजगी
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल चाल पूछा। उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने माड्यूलर ओटी और सीटी स्कैन की सुविधा शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
🔹सीटी स्कैन कक्ष की व्यवस्थाएं परखीं
स्वास्थ्य सचिव मंगलवार दोपहर बागेश्वर से उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर पहुंचे। वहां उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही कंगारू मदर केयर यूनिट का निरीक्षण किया। यहां से वह देर शाम जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना। साथ ही वहां निर्माणाधीन माड्यूलर ओटी, डेंगू वार्ड, निर्माणाधीन सीटी स्कैन कक्ष की व्यवस्थाएं परखीं।
🔹बाहर से दवाइयां लिखने पर कार्रवाई के निर्देश
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने मरीजों के उपचार में लापरवाही बरतने और बाहर से दवाइयां लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि मरीजों को अस्पताल से ही दवाइयां उपलब्ध कराएं। सचिव ने अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक के खिलाफ अव्यवस्थाओं के संबंध में शिकायत मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
🔹यह लोग रहे मौजूद
सचिव ने माड्यूलर ओटी को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। वहां मौजूद कार्यदायी संस्था के लोगों ने एक सप्ताह में ओटी तैयार करने की जानकारी दी। वहां कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. तारा आर्या, सीएमओ डाॅ. आरसी पंत, पीएमएस डाॅ. एचसी गड़कोटी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा आदि मौजूद रहे।