Weather Update :उत्तराखंड में हल्की ठंडक ने दी दस्तक, ऐसा रहा तापमान

ख़बर शेयर करें -

तराई में बीते एक सप्ताह से मौसम ने करवट ले ली है। सुबह कड़ी धूप के बीच जहां मौसम साफ नजर आ रहा है। वहीं शाम को तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी मौसम ऐसे ही साफ रहेगा।

पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा.राजकुमार सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान 33.6 व न्यूनतम 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह कड़ी धूप निकली और दोपहर में हल्की उमस महसूस की गई। इस दौरान आसमान पूरी तरह साफ नजर आया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :रुड़की के युवराज चौधरी आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलेंगे,उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्हें बल्लेबाजी के लिए पांच में से चार मैच में मैन ऑफ मैच का मिला था खिताब

💠ऐसा रहा तापमान

सुबह आर्द्रता 83 प्रतिशत व दोपहर बाद 52 प्रतिशत दर्ज की गई। बाजपुर शहर का अधिकतम तापमान 34.4 व न्यूनतम 21.3 डिग्री सेल्सियस, काशीपुर का अधिकतम तापमान 34.3 व न्यूनतम 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धीरे-धीरे रात में तापमान गिरने लगा है, जिससे जल्द ही बर्फबारी का दौर भी शुरू होने वाला है। उत्तराखंड का 

उत्तराखंड में मानसून का दौर खत्म हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप खिलने लगी है हालांकि सुबह-शाम हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई।

मौसम के बदलने से बीमार पड़ने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है, जैसे कि जुकाम, खासी व बुखार आना इन मौसम में आम बात है। बदलते इस मौसम से खुद का बचाव करने के लिए खानपान को लेकर काफी सजग रहने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के जन स्वास्थ्य में बढ़ते कदम,श्री कल्याणिका वेद वेदांग विद्या पीठ डोल आश्रम लमगड़ा में वृहद दंत रोग एवं ओरल हाइजीन एजुकेशन कैंप का किया गया आयोजन

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते मंगलवार जिले में सुबह से धूप खिली रही अपराह्न बाद हल्के बादल छाए रहे जिले में सुबह और शाम हल्की ठंड की शुरुआत हो गई है अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्य रूप से आसमान साफ रहेगा शाम को आंशिक बादल छा सकते हैं।