Almora News :भुगतान नहीं मिलने पर सरकारी संस्था गल्ला विक्रेता संघ अल्मोड़ा ने जताई नाराजगी

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा – सरकारी संस्था गल्ला विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष संजय शाह(रिक्कू) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की अल्मोड़ा जिले के सभी सस्ता विक्रेताओं द्वारा 13 माह का राशन फ्री में बांटने के उपरांत भी अभी तक विक्रेताओं को ₹1 का भी भुगतान नहीं किया गया जिसकी वजह से सभी डीलर को अपने परिवार के लालन-पालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

💠13 महीनो का भुगतान करे सरकार।

13 माह का जो भुगतान है यह सभी डीलर का अपना अधिकार है उनका हक है उनकी मेहनत की कमाई है सरकार को तुरंत इस भुगतान को करना चाहिए जिससे कि डीलर अपने परिवार के लालन-पालन कर सके वहीं सरकार के द्वारा अन्य विभागों में हर महा तनखा के अलावा आने वाले दीपावली त्यौहार में बोनस तक दिया जाता है ऐसे में डीलरों की अपेक्षा करना सरकार के दोहे चरित्र को साबित करता है जब तक डीलर को तेरा माह का पूरा भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक सभी डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे कोई भी राशन नहीं बटेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :बनबसा में 28 नवंबर से 30 नवंबर तक होगी सेना भर्ती

इसी संदर्भ में जिला कार्यकारिणी द्वारा .05 10.2023 को जिला कार्यकारिणी की आह्वान पर नंदा देवी स्थानिक गीता भवन में 11:00 बजे से एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है जिसमें जिले नगर के पदाधिकारी और पूरे जिले के डीलर को आना अनिवार्य है जिससे कि आगे की रणनीति बैठक में तय की जाएगी आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में यथा समय पहुंचकर संगठन में मजबूती प्रदान करने की कृपा करें जिसके लिए संगठन हमेशा आपका आभारी रहेगा।