Almora News:जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस स्वतन्त्रता दिवस के अवसर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस लाईन में किया ध्वजारोहण

आज 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रातः 09:00 बजे ध्वजारोहण किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और आपसी सौहार्द्र बनाये रखने को कहा गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों के नाम पढ़कर सुनाये गये और बधाई दी गई।
इसी क्रम में श्री हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली रानीखेत, श्री गोपाल दत्त जोशी सीओ अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय, श्री विमल प्रसाद सीओ रानीखेत द्वारा थाना द्वाराहाट व जनपद के सभी थाना/चौकी/फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशन में ध्वजारोहण किया गया।
समस्त अल्मोड़ा पुलिस परिवार ध्वजारोहण में सम्मलित रहे. मिष्ठान प्राप्त कर आपस में स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।