Almora News:जागेश्वर मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराई, चोटिल श्रद्धालुओं की मददगार बनी पुलिस
आज दिनांक 9 दिसम्बर को पीलीभीत, उत्तर प्रदेश निवासी पार्थ जोशी अपने 04 साथी आर्यन त्यागी, यश त्यागी, शिवानंद दुबे व दर्श कुशवाहा के साथ ऑल्टो कार से जागेश्वर मंदिर दर्शन हेतु जा रहे थे।
🔹तत्काल मौके पर पहुंचकर दिलाया प्राथमिक उपचार
आरतोला पार्किंग के पास मोड पर उनका वाहन रोड किनारे बने पैराफिट से टकरा गया था, जिसकी सूचना पास में ही स्थित चौकी जागेश्वर पुलिस को प्राप्त हुई। चौकी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर चोटिल सवारियों को नजदीकी मेडिकल स्टोर आरतोला से प्राथमिक उपचार दिलाया गया। वाहन में सवार 5 लोगों में से 2 को सामान्य चोट लगी थी बाकी 3 लोगों को कोई चोट नहीं आई थी।