Almora News :शीतलाखेत में महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद्र की धूमधाम से मनाई गई जयंती

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलेभर में उपन्यासकार मुंशी प्रेम चंद्र की 143 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह विचार गोष्ठी समेत मुंशी प्रेम चंद्र के उपन्यास पर चर्चा कर उनके अविस्मरणीय योगदान को नमन किया गया।
💠मुंशी प्रेम चंद्र के अविस्मरणीय योगदान को किया गया याद
राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ. दीपिका आर्या ने प्रेमचंद के जीवन और हिंदी साहित्य को समृद्ध बनाते उनके उपन्यासों व कहानियों के कथानकों के माध्यम से उनके यथार्थवादी विचारधारायुक्त लेखन व अद्भुत भाषा शैली पर प्रकाश डाला गया। साथ ही प्रेमचंद के वर्तमान में भी प्रासंगिकता रखते हुए समाज की कुरीतियों दहेज प्रथा, अनमेल विवाह, लगान, जाति प्रथा, स्त्री जीवन और कृषक जीवन की समस्याओं को केंद्र में रख कर किए गए लेखन कार्य के बारे में बताया गया।
💠मौजूद रहे
इस मौके पर प्राचार्य प्रो. एलपी वर्मा, प्रो. अनुपमा तिवारी, डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. प्रकाश चंद जांगी, डॉ. खीमराज जोशी, डॉ. ईशान गैरोला, रमेश राम, कमल सिंह बनकोटी आदि मौजूद रहे।