Almora News:सोबन सिंह जीना चंपावत परिसर से होगा प्लेसमेंट, युवाओं को विभिन्न संस्थानों और विदेशों में मिलेगा रोजगार

ख़बर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कौशल विकास एवं सेवायोजन (विदेश रोजगार प्रकोष्ठ) सचिव विजय कुमार यादव से भेंट की।

🔹इस संबंध में दी जानकारी

इस मौके पर सचिव विजय कुमार यादव को चम्पावत परिसर में उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार हेतु प्लेसमेंट किये जाने की भी मांग की। जिस पर चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने सचिव विजय कुमार यादव को बताया कि चम्पावत परिसर में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में योग सहित अनेकों पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जा रहे है। योग जैसा रोजगारपरक पाठ्यक्रम के दर्जनों पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ किये जाने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में इस साल जमकर बारिश होने की संभावना,पर्वतीय जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से बढ़ सकती है मुश्किलें

🔹युवाओं को मिल सकेगा रोजगार

वहीं डॉ नवीन भट्ट ने सचिव से उच्च शिक्षित युवाओं को विभिन्न संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु चम्पावत परिसर में चयन करने हेतु कौशल विकास एवम सेवायोजन टीम को भेजने का निवेदन किया। सचिव विजय कुमार यादव ने प्लेसमेंट हेतु चम्पावत परिसर में आने का आश्वासन दिया है। नोडल अधिकारी डॉ भट्ट ने कहा कि हमारे युवाओं को इससे विदेशों व विभिन्न संस्थानों में रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की धरती के लोगों का धरना तीसरे दिन भी जारी।