Almora News :समस्याओं का समाधान नहीं होने पर छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में शौचालयों के सुधारीकरण, बिजली की उचित व्यवस्था करने सहित अन्य मांगों के लिए कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को ज्ञापन दिया। 

💠जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी।

छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी ने प्रभारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजीव आर्या के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि नालियां चोक होने से परिसर में जगह-जगह पानी जमा हो रहा है। खुली नालियों से दुर्घटना का खतरा है। इनकी सफाई न होने से बीमारी का भी खतरा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रोंं में लंबे समय से बाल रोग विशेषज्ञ के पद रिक्त,बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से लोग परेशान

इस दौरान छात्रों ने अर्थशास्त्र विभाग के पास बने शौचालय का सुधारीकरण और परिसर के आसपास बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की। इस दौरान भुप्पी कोरंगा, राज कुमार जोशी, आयुष जोशी, संतोष धामी, प्राची वर्मा, कशिश रावत आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *