Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की क्राईम मीटिंग,बोले आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत कमर कस ले सभी जवान
नशे के जाल में फंसे युवाओं का होगा चिन्हिकरण काउंसलिंग/चिकित्सा परामर्श दिलाकर जोड़ा जायेगा मुख्य धारा से मातहतों को सख्त निर्देश नशे के विरुद्ध अभियान में शिथिलता और संलिप्तता नही होगी बर्दाश्त
सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने के लिये मातहतों को दिये कड़े निर्देश
कोतवाली अल्मोड़ा के उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी बने पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ, विगत माह में सराहनीय कार्य करने वाले 08 अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित,
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 13/12/2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
1. सैनिक सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गणों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याऐं पूछकर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
2. जवानों की सुविधाओं के मध्यनजर सभी थानाध्यक्षों को जवानों की बैरकों का जीर्णोंद्धार कर स्मार्ट बैरक बनाने का प्रस्ताव तैयार कर जल्द प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
3. जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/ लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
4. आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत पुलिस बल को तैयार रहने के निर्देश दिये गये है।
5. सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि नशे में फंसे युवाओं को चिन्हित करें जिससे उनकी काउंसलिंग व अन्य चिकित्सकीय परामर्श व उपचार प्रदान कर मुख्य धारा जोड़ा जा सके।
6. सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने हेतु सीओ अल्मोड़ा/सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी यातायात को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राईविंग, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।
7. बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार प्रभावी वेरिफिकेशन ड्राईव चलाये। किसी भी थाना क्षेत्र में संदिग्ध/आपराधिक व्यक्ति निवासरत न हो यह सुनिश्चित कर लें।
8. समस्त थाना क्षेत्रों के स्कूल,कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानो के खुलने व बंद होने के समय पुलिस मोबाईल पार्टियों को सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया।
9. समस्त थाना प्रभारी/एसओजी को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सख्त हिदायत दी कि नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही और संलिप्तता पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी।
10. लम्बित ऑनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने के निर्देश दिये गये।
11. जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
12. थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियोगों में मफरुरों/वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये।
13. जनपद अल्मोड़ा के प्रवेश मार्गों व संदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देश दिये गये।
14. साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।
15. जनता के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।
🌸सम्मानित-
विगत माह एक शातिर स्मैक तस्कर को सलाखों के पहुंचाने वाले कोतवाली अल्मोड़ा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री सन्तोष तिवारी को पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ चुना गया।
एसएसपी महोदय द्वारा विगत माह प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ सहित 08 अधिकारी/कर्मचारी गणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
🌸सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण-
1. अपर उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
2. हेड कानि0 133 ना0पु0 शमीम अहमद
3. हेड कानि0 135 ना0पु0 गोपाल गिरी गोस्वामी
4. कानि0 अभिसूचना बीरेन्द्र सिंह
5. हेड कानि0 44 स0पु0 भीम सिंह
6. कानि0 उपेन्द्र सिंह
7. महिला फायरमैन रंजना मेहता
🌸उपस्थिति-
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, श्री हरवंस सिंह,सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद, सीओ संचार श्री राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय विक्रम,निरीक्षक एलआईयू श्री मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक धनकड़ कोतवाली रानीखेत, प्रभारी डीसीआरबी/सीसीटीएनएस श्री अजय लाल साह, निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्री उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र सिंह, एफएसओ श्री महेश चन्द्र, निरीक्षक यातायात अल्मोड़ा श्री दरबान सिंह मेहता, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी अल्मोड़ा श्री बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, कंपनी कंमाडर एसडीआरएफ,पीआरओ श्री मदन मोहन जोशी, प्रभारी साईबर सैल अल्मोड़ा उ0नि0 श्रीमती कुमकुम धानिक,थानाध्यक्ष चौखुटिया उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष द्वाराहाट उ0नि0 श्री अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष भतरौजखान उ0नि0 श्री सुशील कुमार, थानाध्यक्ष सल्ट उ0नि0 श्री प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष देघाट उ0नि0 श्री दिनेश नाथ महंत, थानाध्यक्ष दन्या उ0नि0 श्री जसविन्दर सिंह, थानाध्यक्ष सोमेश्वर उ0नि0 श्री कश्मीर सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष लमगड़ा उ0नि0 श्री मनोज कुमार, थानाध्यक्ष धौलछीना उ0नि0 श्री विजय नेगी, आशुलिपिक श्री महेश कश्यप,उ0नि0 (एम) श्रीमती पुष्पा भट्ट (आंकिक), उ0नि0 (एम) श्री हीरा सिंह (प्रधान लिपिक), अपर उ0नि0 श्री दान सिंह मेहता (वाचक एसएसपी अल्मोड़ा), अपर उ0नि0 श्री दामोदर कापड़ी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण दिमौजूद रहे ।