Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस बल को किया अलर्ट ओवर सवारी बैठाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले बस चालक पर कार्यवाही, डीएल निरस्तीकरण

लोगों के त्यौहार मनाकर कार्यक्षेत्र की ओर लौटते समय वाहनों में ओवर सवारी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये सघन चेकिंग
🌸लापरवाह चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 100 आये चपेट में
ओवर सवारी बैठाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले बस चालक पर कार्यवाही, डीएल निरस्तीकरण
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थानाध्यक्षों को लोगों को त्यौहार मनाकर वापस अपने कार्यक्षेत्रों की ओर लौटते समय वाहनों में ओवर सवारी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में आज दिनांक 16.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पहाड़ों से होली त्यौहार मनाकर काफी संख्या में लोग अपने कार्यक्षत्रों की ओर लौट रहे है,जिससे वाहनों में ओवर सवारी की होने की संभावना बनी रहती है,जो दुर्घटना का कारण बन सकती है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वाहनों को भली-भांति चेक कर उसमें बैठी सवारियों की गिनती की जा रही है,जिससे कोई भी वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारी न बैठा सके। साथ ही सवार लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर उल्लंघन करने वाले चालकों की शिकायत तत्काल पुलिस से करने हेतु बताया जा रहा है।
दौरान चेकिंग लोधिया बैरियर अल्मोड़ा में एक बस जिसकी क्षमता 30 सवारियों की थी लेकिन उसमें कुल 38 सवारियों को बिठाया गया था, कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत कोर्ट का चालान किया गया व डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। वाहन में सवार अतिरिक्त सवारियों को अन्य वाहनों से गन्तव्य को भेजा गया।
थाना लमगड़ा ने चेकिंग के दौरान 01 मोटर साइकिल चालक द्वारा बिना डीएल वाहन चलाते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया।
सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 100 लोगों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
अल्मोड़ा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।