Almora News :सड़क पर लहराते हुए कार दौड़ा रहे चालक को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार,कार सीज

आवागमन कर रहे वाहनों और जनमानस के लिये बन रहा था खतराश्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
कल दिनांक 31.05.2025 को सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षणव थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,इसी दौरान सोमेश्वर बाजार एक कार स्विफ्ट UK-01D-2667 का चालक विजय पाण्डेय निवासी रस्यारा सोमेश्वर जिला अल्मोडा नशे की हालत मे अपनी गाडी को लहराते हुए चला रहा था,जिससे आस पास से गुजर रहे वाहन को भी नुकसान पहुंचा रहा था और आम जनमानस का जीवन संकटमय हो रहा था । वाहन चालक को MV ACT की धारा 185 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया और कार को सीज किया गया ।
🌸पुलिस टीम—
1. थानाध्यक्ष श्री कश्मीर सिह
2. उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार
3. कानि0 श्री वेद प्रकाश
4. कानि0 श्री गोरख नाथ