Almora News:श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा जन्माष्टमी महोत्सव, कई प्रतियोगिताओ का होगा आयोजन

ख़बर शेयर करें -

हर साल की तरह इस बार भी श्री लक्ष्मी भंडार द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी जोरो से चल रही है। संस्था के सचिव विनीत बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 और 7 सितंबर को श्री लक्ष्मी भंडार का क्लब के प्रांगण में जन्माष्टमी महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

🔹इन प्रतियोगिताओ में कर सकेंगे प्रतिभाग 

कार्यक्रम में जहां एकल नृत्य प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता व रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों के साथ इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं इस बार 6 सितंबर को बाल राधा कृष्ण की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। नृत्य प्रतियोगिता में सीनियर जूनियर दो वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वही क्लब में बनी झांकियां भी लोगों को आकर्षित करने का कार्य करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिये चलाया जा रहा हैं 02 माह का अभियान "ऑपरेशन स्माइल"अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम लौटा रही है लोगों के चेहरों पर मुस्कान

🔹कलाकारों को आकर्षक पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे

झांकियां में विशेष रूप से कारागार, पूतना प्रसंग आदि की प्रस्तुति झांकियों के माध्यम से की जाएगी। 7 सितम्बर को सायं 7 बजे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस महोत्सव में चार चांद लगाने का कार्य करेंगे। संस्था के सभी सदस्य इस कार्य हेतु दिन-रात लगे हुए हैं और कई प्रस्तुतियां संस्था के बाल कलाकारों द्वारा भी दी जाएंगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले कलाकारों को आकर्षक पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :बारिश न होने से सूखी ठंड कर रही लोगों को परेशान,तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम के साथ दिन के समय भी बढ़ेगी ठंड

🔹लक्ष्मी भंडार अपनी संस्कृति को संभालने का कार्य बरसों से करहा 

वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी को समाचार पत्र, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक इस संदेश को पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मी भंडार का क्लब अपनी संस्कृति को संभालने का कार्य बरसों वर्ष से करते आ रहा है और आगामी वर्षों में भी यह कार्य संस्था द्वारा किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें भागीदारी करने की अपील की है।