Almora News:विक्टोरिया क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल ने अपने नाम की ट्रॉफी
विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा की ओर से आयोजित जिला स्तरीय इंटर स्कूल शतरंज और अंडर-16 हॉकी प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिला स्तरीय अंडर-16 महिला हॉकी फाइनल मुकाबले में शारदा पब्लिक स्कूल ए ने शारदा पब्लिक स्कूल बी को 3-2 से पराजित किया।
पुरुष हॉकी फाइनल मुकाबला में शारदा पब्लिक स्कूल बी ने शारदा पब्लिक स्कूल ए को 4-3 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। निर्णायक राजेंद्र कनवाल, शुभम् कांडपाल, अनिता पवार, मेघा अलमिया, पायल गोस्वामी, ज्योति बिष्ट रहे।जिला स्तरीय इंटर स्कूल ओपन शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में दिव्यांकर प्रताप सिंह, ईशान शर्मा, अभिषेक राज, बालिका वर्ग में वर्णिका डालाकोटी,वर्णिका भोज, निधि चौधरी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। अंडर-11 बालक वर्ग में जाग्रत कांडपाल, शाश्वत पंत, बालिका वर्ग में नविका डालाकोटी, प्रतिभा क्रमश: प्रथम, द्वितीय रहे।
अंडर-9 बालिका वर्ग में शारदा पब्लिक स्कूल की यशस्वी रावत, आरवी बर्थवाल क्रमश: पहले, दूसरे स्थान पर रहे। शारदा पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा रहे। उन्होंने अव्वल खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने आभार जताया। वहां प्रो. आराधना शुक्ला, कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनील कुमार यादव आदि मौजूद रहे।