Almora News:कुमाऊं महोत्सव में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित के लिए जारी हिदायतें,रात 10 बजे बाद डीजे का शोर कम नही हुआ तो होगी कार्रवाई

राजकीय इंटर कॉलेज में दस दिवसीय कुमाऊं महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिकायत मिली थी कि आयोजन समिति तय शर्तों के तहत महोत्सव का आयोजन नहीं कर रही है। मेले का शोर और विद्यालय परिसर में खुली दुकानों के कारण छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा हो रहा है। साथ ही नियम विरुद्ध मेले में पान, बीड़ी व गुटखा के खोखे भी खोल दिए गए हैं।
🔹तय नियमों के तहत किया जाए आयोजन
हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने तत्काल आयोजन समिति को नोटिस थमा दिया। मंगलवार को कोतवाल अरुण कुमार ने टीम के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया। चेतावनी दी कि तय नियमों के तहत आयोजन नहीं किया गया तो अगली बार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
🔹दिन में ही हो रहा दुकानों का संचालन
महोत्सव में नियम विरुद्ध दिन में ही दुकानों और मेले का संचालन किया जा रहा है। इससे छात्र कक्षाओं में बैठने के बजाए दुकानों में चाय पीते या मेले का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। इससे विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानें खोलने का भी समय तय करने को कहा गया है।
🔹संपत्ति को हुए नुकसान की होगी भरपाई
विद्यालय प्रबंधन की ओर से आरोप लगाए गए थे कि महोत्सव के आयोजन में उनकी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। पेयजल लाइन तोड़ दी गई है। बिजली लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। साथ ही फर्नीचर के साथ खिड़की और दरवाजे भी तोड़ दिए हैं। मेला आयोजन समिति ने विद्यालय प्रबंधन को नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है।
शिकायत मिली थी कि महोत्सव का आयोजन नियम विरुद्ध तरीके से किया जा रहा है। मामले में महोत्सव समिति को नोटिस भेजा गया है। तय गाइडलाइन के तहत ही महोत्सव के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं-अरुण कुमार, कोतवाल अल्मोड़ा।