Almora News :शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू,परीक्षा में 871 अभ्यर्थी होंगे शामिल

ख़बर शेयर करें -

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी की नाप-जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को भर्ती परीक्षा को लेकर डीडीओ एसके पंत ने बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 871 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की घोषणा

विकास भवन में हुई बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 से 29 फरवरी तक पुलिस लाइन के खेल मैदान में होगी इसमें जिला अल्मोड़ा के 871 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसमें 248 महिला और 623 पुरुष अभ्यर्थी शामिल है। उन्होंने उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना एक फोटो-पहचान पत्र व एक नवीनतम पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लाए। बैठक में सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *