Almora News:थाना देघाट,सल्ट,भतरौजखान, ने 24 आबकारी अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती का विधिवत निस्तारण किया

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लम्बित माल मुकदमाती के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में कल दिनांक 7/02/2025 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट भिकियासैंण के आदेश पर
1-थाना देघाट ने 10 आबकारी
2-थाना ने सल्ट 7 आबकारी
3- थाना भतरौजखान ने 7 आबकारी अधिनियमों से संबंधित
माल-मुकदमाती लगभग 530 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब के विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *