Almora News:पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी की घटना का किया खुलासा,3 नाबालिगों के कब्जे से करी बरामद

ख़बर शेयर करें -

एक व्यक्ति ने थाना लमगड़ा में तहरीर दी कि दिनांक 29 सितम्बर की रात्रि में उसकी मोटरसाइकिल नंबर – UP 22 AU 6158 सुनाड़ी चौराहे के पास से चोरी हो गई है। जिस पर थाना लमगड़ा में धारा- 379 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी। 

🔹एसएसपी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश 

   रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने घटना का तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष लमगड़ा को वाहन चोरी का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। 

🔹पुलिस की कार्रवाही 

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में मोटर साईकिल चोरी की घटना के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 30 सितम्बर को धौलकडया तिराहे से तीन नाबालिकों के कब्जे से जैंती भनलेख से चोरी मोटरसाइकिल नंबर-UP 22 AU 6158 व एक अन्य मोटरसाइकिल नंबर-UK 04 P 2338 बेडचूला मुक्तेश्वर नैनीताल से चोरी की बरामद करते हुए तीनों नाबालिकों को विधिक संरक्षण में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि: स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में बना 'लीडर' राज्य

🔹शौक ने बनाया चोर 

पूछताछ में तीनों नाबालिकों ने बताया गया कि उन्हें मोटरसाइकिल चलाने का शौक है। वह तीनो मिलकर मोटरसाइकिलों को चोरी करते हैं और एक-दो महीने चलाने के बाद मोटर साईकिल कहीं पर छोड़ देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नन्दा देवी मंदिर में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

🔹बरामदगी

1-जैंती भनलेख से चोरी मो0सा0 नं0-UP 22 AU 6158  

2-बेडचूला मुक्तेश्वर से चोरी मो0सा0 न0-UK 04 P 2338

🔹थाना लमगड़ा पुलिस टीम

1-उ0 नि0 श्री सुनील कुमार, प्रभारी चौकी जैंती, थाना लमगड़ा

2-अपर उ0नि0 श्री बिक्रम सिंह

3-हे०कानि० श्री ललित मोहन जोशी

4-हे०कानि० श्री दिनेश सिंह कार्की

5-हे०कानि० श्री दीप चन्द्र