Almora News :नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में किया केस दर्ज

ख़बर शेयर करें -

नाबालिग को भगाने पर रामनगर के आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग का जल्द मेडिकल कराया जाएगा।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 जुलाई को एक नाबालिग घर से लापता हो गई थी। 

🔹नाबालिग को परिजनों के किया सुपुर्द

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अंकिता भंडारी हत्याकांड: दुष्यंत गौतम का नाम आने पर कांग्रेस हमलावर, फूंका पुतला; गिरफ्तारी की मांग

परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। तब उसकी खोजबीन शुरू हुई। शुक्रवार को नाबालिग रामनगर चिलकिया निवासी अजय सैनी (22) के साथ मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेजा है। नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के मदरसों में अब चलेगा 'उत्तराखंड बोर्ड' का सिलेबस, CM धामी ने किया नए अल्पसंख्यक शिक्षा कानून का ऐलान

🔹नाबालिग का मेडिकल कराया जाएगा

थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि कुछ समय से आरोपी सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग के संपर्क में था। बीते 26 जुलाई को नाबालिग बगैर परिजनों को बताए भागकर उसके पास पहुंच गई। बताया कि नाबालिग का मेडिकल कराया जाएगा।