Almora News:अब इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का विधायक पर फूटा गुस्सा,आक्रोशित विद्यार्थियों ने फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाट के बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने द्वाराहाट विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने कैंपस से जुलूस निकाला और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. वहीं कहा कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

🔹छात्र छात्राओं की सुरक्षा की मांग 

छात्रों ने इंजीनियरिंग कॉलेज से सड़क तक जुलूस निकाला. इस दौरान विधायक मदन सिंह बिष्ट का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि विधायक ने कॉलेज के कैंपस में आकर निदेशक के आवास में हंगामा किया और गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. वहीं पर छात्राओं का हॉस्टल भी है, जिससे सभी में भय का माहौल पैदा हो गया. उन्होंने कहा कि विधायक को अपने इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी होगी. वहीं उन्होंने छात्र छात्राओं की सुरक्षा की मांग प्रशासन से की है।

🔹छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम 

वहीं संस्थान के तमाम छात्र-छात्राओं ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कैंपस से गौचर तिराहे तक जुलूस निकाला।इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ जेल भेजो जैसे नारे लगाए. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा.मौके पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों की हल्की नोकझोंक हुई. निदेशक के समझाने के बाद छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम खोला. छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक विधायक पर सख्त एक्शन नहीं किया जाता या फिर वह सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:राष्ट्र नीति की ज्ञापन और मीडिया की जागरूकता ने दिखाई बड़ा असर कैग रिपोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान

🔹जानिए क्या है मामला

बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक केकेएस मेर के आवास पर विधायक मदन बिष्ट ने बीते शनिवार रात को हंगामा किया था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें विधायक अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मामले में संस्थान के निदेशक केकेएस मेर ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक, शनिवार रात विधायक बिष्ट ने अपने लोगों के साथ उनके घर के बाहर हंगामा किया. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी घर पर मौजूद थे. अपनी शिकायत में मेर ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग की है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने कोतवाली रानीखेत का किया वार्षिक निरीक्षण,आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस बल को सर्तक रहने के दिये निर्देश

🔹विधायक ने क्या दिया था जवाब

बीते दिनविधायक मदन बिष्ट ने कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई की गई तो वो कॉलेज गेट के बाहर ‘आमरण अनशन’ करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो निदेशक के घर गए थे और उनसे दरवाजा खोलने की बात कही थी.लेकिन जवाब में निदेशक ने ‘गेट लॉस्ट फ्रॉम हियर’ कहा. साथ ही उन्होंने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी लाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि उनके पास इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करने वाले मेस कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों और दैनिक वेतन भोगियों के बारे में कुछ प्रश्न थे, लेकिन निदेशक ने उनके बार-बार कॉल को नजरअंदाज कर दिया।