Almora News :ऊर्जा निगम के आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपखंड कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

0
ख़बर शेयर करें -

ऊर्जा निगम के आउटसोर्स कर्मचारियों ने शुक्रवार को भिकियासैंण के उपखंड कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में अधिकारियों ने कर्मचारियों का वार्ता के लिए बुलाया और उनकी सभी मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

कर्मचारी मानकों के अनुसार समय से वेतन दिए जाने और पीएम की राशि उनके खातों में जमा करने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से कार्य बहिष्कार पर चल रहे थे। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण पूरे भिकियासैंण समेत सल्ट और अन्य इलाकों में बिजली की आपूर्ति चरमरा गई थी। काफी देर के हंगामे के बाद अधिकारियों ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया और विभागीय ठेकेदारों के साथ उनकी वार्ता कराई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति कि जारी,इस दिन होगी भर्ती परीक्षा आयोजित

अधिकारियों ने ठेकेदारों को आउटसोर्स कर्मचारियों को मानकों के अनुरूप मानदेय दिए जाने और उनका पीएफ का पैसा उनके खाते में जमा करने के निर्देश दिए। काफी देर तक हुई वार्ता के बाद कर्मचारी मान गए और उन्होंने शनिवार से काम पर लौटने का आश्वासन दिया। संवाद

💠60 से अधिक गांवों में अब भी बत्ती गुल

आउटसोर्स कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण सल्ट क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। मानिला सब स्टेशन के क्वैरला फीडर से जुड़े 40 और शशीखाल फीडर से जुड़े करीब 20 से अधिक गांवों में अभी भी बिजली की आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई है। जिस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में बिजली न होने के कारण काम प्रभावित रहा। जबकि व्यापारियों और स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5000 से अधिक होमस्टे का किया गया पंजीकरण

आउटसोर्स कर्मचारियों ने शुक्रवार को हुई वार्ता सफल रही। कर्मचारियों ने शनिवार से काम पर लौटने का आश्वासन दिया है। शीघ्र ही लाइनों में आए फाल्ट को दूर कर बिजली की आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

राजेश कुमार, ईई, ऊर्जा निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *