Almora News:मेडिकल कॉलेज में पहले राउंड की आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग पूरी

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शुक्रवार को पहले राउंड में आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कराई गई।

🔹सोमवार से कॉलेज में प्रवेश लेने पहुंचेंगे छात्र 

एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद वर्तमान में दो सत्रों में करीब 200 छात्र कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं अब नए सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 15 आल इंडिया कोटा और 85 राज्य कोटा कुल 100 सीटें हैं। 20 जुलाई से पहले राउंड के पहले चरण में आल इंडिया कोटे की प्रवेश प्रक्रिया को आनलाइन काउंसलिंग शुरु हुई। इच्छुक छात्रों ने घर बैठे प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लिया। अब आल इंडिया कोटे की 15 सीटों के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग पूरी हो गई है। सोमवार से प्रवेश लेने के लिए छात्रों का मेडिकल कालेज पहुंचना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को मिली 352 एएनएम

आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए आनलाइन काउंसलिंग पूरी हो गई है। सोमवार से छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। चार अगस्त तक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते है।- प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज, अल्मोड़ा।