Almora News :टैक्सी स्टैण्ड के पास 1 व्यक्ति मुर्छित अवस्था में गिरा हुआ मिला, ट्रैफिक पुलिस ने समय से अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

0
ख़बर शेयर करें -

नगर के टैक्सी स्टैण्ड के पास 01 व्यक्ति के मुर्छित होकर गिरे होने की सूचना पर अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज

💠समय से अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान, उपचार के बाद परिजनों के किया सुपुर्द

 आज दिनांक- 25.02.2024 को एक महिला ज्योत्सना जोशी द्वारा नगर में ट्रैफिक व्यवस्था में मौजूद इंटरसेप्टर प्रभारी निरीक्षक श्री अयूब अली को सूचना दी कि टैक्सी स्टैण्ड तिराहे के पास एक व्यक्ति मुर्छित अवस्था में गिरा हुआ है। 

सूचना पर निरीक्षक अयूब अली हमराही कानि0 ललित बिष्ट व अन्य ट्रैफिक पुलिस के जवानों को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे तथा उक्त मुर्छित व्यक्ति को उपचार हेतु जिला  चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गया। इस बीच सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा के चीता मोबाईल ड्यूटी में नियुक्त कानि0 पवन कुमार व होमगार्ड प्रेम सिंह भी हॉस्पिटल पंहुचे।  

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आज तस्वीर हो जाएगी साफ,मतदाता सूची में 125 नाम

चिकित्सालय में डाक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति का चेकअप/उपचार करते हुए बताया कि इनका शुगर लेवल 24 पर है। आप लोग इन्हें समय पर ले आये अन्यथा इनकी जान को खतरा था। डॉक्टर द्वारा आवश्यक उपचार करने के बाद उक्त व्यक्ति होश में आया, जिसने अपना नाम दीपक सिंह कनवाल निवासी स्यालीधार, अल्मोड़ा बताया।  जिस पर कानि0 पवन कुमार द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क कर हॉस्पिटल बुलाया गया तथा ईलाज के बाद उसके भाई कैलाश व भतीजा गोकुल के सुपुर्द किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूल ड्रेस और बैग, पढ़िए पूरी खबर

दीपक सिंह कनवाल की जान बचानेपर उसके भाई व भतीजे द्वारा अल्मोड़ा ट्रैफिक व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *