Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जिले भर में चल रहा है सघन चेकिंग अभियान वाहन चालकों को दी जा रही है सख्त हिदायत और यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा त्यौहारों के समापन के बाद पहाड़ी क्षेत्रों से अपने-अपने कार्यक्षेत्र की ओर लौटने वाले लोगों की संख्या काफी रहती है, जिससे वाहनों में ओवर सवारी बिठाने के कारण होनी वाली दुर्घटनाओं में लगाम लगाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वाहन चालकों व परिचालकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बिठाये और ओवर स्पीड, नशे में वाहन न चलाये। साथ ही यात्रियों को जागरुक किया जा रहा है कि यदि कोई चालक, परिचालक वाहन में ओवर सवारी बिठाता है या नशे में वाहन चलाते हुए दिखता है तो तत्काल डायल 112 में उसकी सूचना दें, पुलिस द्वारा ऐसे लापरवाह चालक, परिचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
चेकिंग अभियान लगातार जारी है।