Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के आदेश पर लापरवाह चालकों पर हो रही है कार्यवाही इन्टरसेप्टर अल्मोड़ा ने परिवहन विभाग के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

नशे में पिकअप दौड़ा रहे चालक को किया गिरफ्तार, पिकअप सीज
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क पर लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिये परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक- 09.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/यातायात श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी इन्टरसेप्टर अल्मोड़ा सुमित पाण्डे मय ट्रैफिक पुलिस कानि0 ललित बिष्ट, कानि0 हेमन्त धपोला व आरटीओ अल्मोड़ा अनीता चन्द मय परिवहन विभाग टीम के साथ लोधिया क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान एक पिकअप चालक मनीष बजेठा निवासी अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाये जाने पर चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और डीएल निरस्तीकरण व वाहन सीज की कार्यवाही की गयी।
चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।