Almora News:कारगिल दिवस की 26 वी वर्षगॉठ पर शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र में शौर्य दिवस समारोह पूरी श्रद्धा एवं सम्मान से किया गया आयोजित

0
ख़बर शेयर करें -

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल विजय मनराल (से0नि0) ने बताया कि आज  शौर्य दिवस (कारगिल दिवस) की 26 वी वर्षगॉठ समारोह प्रातः 10ः15 बजे से शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र में शौर्य दिवस समारोह पूरी श्रद्धा एवं सम्मान से आयोजित किया गया। 

कारगिल शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक छावनी परिषद पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय एवं अध्यक्ष जिला सैनिक परिषद अल्मोडा,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मेयर नगर निगम अजय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, गैरीसन अल्मोडा के प्रभारी कमान अधिकारी मेजर राहुल तिवारी, कर्नल जयन्त थापा , शौर्य चक्र(से0नि0) कारगिल युद्ध की वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों को श्रृद्धाजंलि स्वरुप माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं पुष्पचक्र अर्पित किये। तदपश्चात् गैरीसन अल्मोडा के सैन्य टुकडी द्वारा शहीदों के सम्मान में सलामी दी गई तथा  02 मिनट का मौन रखा गया । 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 29 जुलाई 2025

🌸जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध में हमारे जवानों के शौर्य को याद किया ।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने शहीदों के मूल्यों और शहादत से प्रेरणा लेते हुए कार्य करना चाहिए । हम सभी को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रति क्षण तत्पर रहना चाहिए । 

शौर्य दिवस (कारगिल दिवस) के अवसर पर श्रीमती सरस्वती माया घले पत्नी शहीद नायक हरी बहादूर घले सेना मेडल, एवं  श्रीमती सावित्री देवडी पत्नी ला0नायक स्व0 हरीश देवडी, श्रीमती ममता चम्याल पत्नी पीटीआर स्व0 उमेद सिह चम्याल एवं श्रीमती कमला गोस्वामी पत्नी स्व0 नायक देवेन्द्र गिरि, को  माननीय  जिलाधिकारी महोदय द्वारा शॉल भेंट कर  सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पंचायत चुनावों के कारण जीएसटी रिटर्न की अंतिम तिथि 1 माह बढ़ाने की मांग

इस अवसर पर अध्यक्ष सैनिक लीग अल्मोडा सीपीओ दिनेश चन्द्र तिवारी, सुबेदार मेजर आ0 ले0 नरेन्द्र सिह, महेन्द्र सिह मेहरा, राजकुमार बिष्ट, कैलाश चन्द्र काण्डपाल, देवेन्द्र कुमार, लाल सिह, हेमन्त लाल वर्मा, चम्पा देवी, ब्लॉक प्रतिनिधि हवलदार पूरन सिह सिराडी, सुबेदार एम0एस0 बिष्ट, सीपीओ सुरेन्द्र सिह बिष्ट, सीपीओ एस एस बिष्ट, पीजी गोस्वामी, विनोद गिरि, सुरेन्द्र लाल टम्टा, पूरन सिह मेहता, राजेश बिष्ट सैनिटरी निरीक्षक छावनी परिषद अल्मोडा, तथा गैरीसन अल्मोडा के जेसीओ, जवान,गौरव सेनानी सैनिक/वीर नारियॉ, एन0सी0सी0 कैडेट एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *