Almora News:अल्मोड़ा छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर NSUI के लोकेश सुप्याल ने जीत की हासिल

सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर NSUI के लोकेश सुप्याल ने जीत की हासिल,
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा परिसर हमेशा से छात्रों की राजनीति के लिए जाना जाता रहा है। यहां एनएसयूआई (NSUI) के अध्यक्ष पद उम्मीदवार प्रत्याशी लोकेश सिंह सुप्याल ने रिकार्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज की है। उनकी जीत सामान्य छात्रों और कांग्रेस समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का कारण रहा।