Almora News :नगर पालिका अल्मोड़ा में स्थित जन सुविधा केंद्र मे आखिरकार लगे नए सिस्टम, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने अल्मोड़ा नगर की जनता जिलाधिकारी महोदय का किया आभार व्यक्त
आखिरकार जन सुविधा केंद्र नगर पालिका अल्मोड़ा स्थित परिसर में नए कंप्यूटर ,प्रिंटर और यू.पी. एस. सिस्टम लग ही गए जिसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे काफी समय से प्रयासरत थे,इसके लिए इन्हे काफी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।
आखिर काफी जद्दोजहद के बाद ये सफलता प्राप्त हुई जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय की ओर से फोन द्वारा संपर्क किया गया था आज जन सुविधा केंद्र अल्मोड़ा में शिकायत कर्ता संजय पांण्डे द्वारा स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया गया मौके पर कर्मचारी नए सिस्टम के साथ कार्य करते हुए पाए गए,इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने पूरे अल्मोड़ा नगर की जनता की ओर से जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया है.