Almora News :जीबी पंत अनुसंधान केंद्र के पास जंगल में लगी आग,CFO अल्मोड़ा स्वयं फायर सर्विस टीम को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

0
ख़बर शेयर करें -

जीबी पंत अनुसंधान केंद्र के पास जंगल में लगी आग विकराल रूप ले चुकी थी,जो तेजी से परिसर की ओर बढ़ रही थी

CFO अल्मोड़ा स्वयं फायर सर्विस टीम को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

दिनांक 19.06.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि जीबी पंत अनुसंधान केंद्र के पास जंगल में आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी भवनों में वर्ष 2026 तक 60 मेगावाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का रखा गया लक्ष्य

💠मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र कुंवर* स्वयं 

फायर सर्विस टीम को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

जीबी पंत अनुसंधान केंद्र के पास जंगल में लगी हुई थी, जो तीव्रता से  परिसर की ओर बढ़ रही थी

CFO अल्मोड़ा के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग को बुझाना आरंभ किया, वाहन में पानी समाप्त हो जाने पर कोसी आउटलेट से पानी भरकर अग्निशमन कार्य जारी रखा आग का विकराल रूप होने के कारण फायर स्टेशन से घटनास्थल पर दूसरे वाहन को बुलाया गया तथा दोनों वाहनो से रुक रुक कर पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग को  बुझाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस का जनजागरुकता अभियान जारी अल्मोड़ा पुलिस ने थाना देघाट ने राजकीय इन्टर कॉलेज, जौरासी में लगाई जागरुकता पाठशाला

💠फायर सर्विस टीम

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र कुंवर 

फायर सर्विस चालक – मुकेश सिंह, हरीश रावत

फायरमैन – देवेंद्र गिरी 

महिला फायर कर्मी-  इंद्रावती,भावना, नीरू, मनिका, स्वाति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *