Almora News:नन्दा देवी मेला अल्मोड़ा 2025 का आगाज 27 अगस्त 2025 से 3 सितम्बर 2025 तक विधि विधान से होगा सम्पन्न

माँ नन्दा देवी पूजन की रूप रेखा आचार्य द्वारा तय कर ली गई है। इस बार के मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए नगर के अनेक स्थानों में सास्कृतिक एवं खेल प्रतियोगीताये की जाएगी सास्कृीतिक सयोजक तारा चन्द्र जोशी ने बताया कुमांऊ की संस्कृती को सजोने के लिए एपेण, महन्दी, विद्यालय स्तरी आर्ट प्रतियोगीता की जाएगी एवं नगर व खास प्रजा के प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम सभा से दस-दस सदस्य टीम द्वारा झोडा प्रस्तुती की जाएगी, जिसमें महिलाओं द्वारा उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक थींम आधारित स्वाग प्रस्तुती किए जाएगें वही विद्यालयों द्वारा सास्कृीतिक शोभा यात्रा एवं मंच प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। स्थानी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए कुमाऊनी एवं हिन्दी गायन, नृत्य प्रतियोगिताएँ कि जाएगी।
🌸जिसका कुमाउनी,हिन्दी नृत्य ओडिशन 16 अगस्त 2025 को प्रात! 11 बजे से
नन्दा देवी मदिर में किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी प्रतिभा का
प्रर्शन करेंगे। इसके साथ ही लाफ्टर(हास्थ व्यंग) के लिए भी प्रतिभागी अपना नामांकन करायेगे इसके अतिरिक्त बैर भगनौल, चाचरी, लोक नृत्य, गरवा डान्डीया के साथ कवी सम्मेलन, भाषण प्रतियोगिता,माता चौकी भजन संध्या, के साथ लोक गीतों द्वारा उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायको। की स्टार नाईट की जाएगी
सास्कृतिक संयोजक ने अल्मोडा के सभी सांस्कृतिक प्रेमीयों कलाकारों से आव्हान किया है की माँ नन्दा देवी 2025 के पूजन/ मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए अपनी गरीमामय उपस्थिती कर पूर्ण सहयोग प्रदान कर माँ के श्री चरण में अपनी सेवा प्रदान करेंगे।
तारा चन्द्र जोशी
सांस्कृतिक सयोजक
नन्ददेवी मेला अल्मोड़ा