Almora News:मेरा गाँव-मेरी सड़क’ योजना: स्याली सड़क निर्माण में विलंब पर जिलाधिकारी सख्त, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

0
ख़बर शेयर करें -

मेरा गाँव–मेरी सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम स्याली के सड़क निर्माण कार्य के लम्बित होने के कारणों समीक्षा हेतु आज जिला पंचायत सभागार, धारानौला, अल्मोड़ा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभागों के मध्य लम्बित औपचारिकताओं, अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा कार्य प्रारंभ न हो पाने के कारणों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि सड़क के मार्ग में सरकारी भूमि है तो उसे तत्काल अतिक्रमण-मुक्त कराया जाए, तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होगी।

सड़क निर्माण कार्य के लगातार लम्बित रहने पर जिलाधिकारी ने गहरा असंतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों पर आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"अल्मोड़ा: पार्किंग संचालन के अधिकार को लेकर छिड़ा विवाद, कांग्रेस ने जिला विकास प्राधिकरण के टेंडर का किया विरोध"

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य पर तत्काल और ठोस प्रगति दिखाएँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए, ताकि ग्राम स्याली के ग्रामीणों को शीघ्र लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा , अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र , अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन' बनेगा उत्तराखंड, सीएम धामी ने निम में विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का किया आगाज

जिला सूचना अधिकारी
अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *