Almora News:अतिक्रमण के मामले में विधानसभा में होनी चाहिए चर्चा : सुशील साह

ख़बर शेयर करें -

व्यापार मंडल ने अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को डराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम जयवर्धन शर्मा के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर संबंधित विभाग की ओर से व्यापारियों को डराया जा रहा है।

🔹जल्द मामले पर चर्चा होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि मंगलवार से दो दिवसीय विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में जल्द स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मामले पर चर्चा होनी चाहिए। इस मौके पर जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुर्रानी, मनोज अरोड़ा, अमन नज्जोन आदि मौजूद रहे। 

🔹अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाने की मांग, ज्ञापन भेजा

माले कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार दिवान गिरी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बसे लोगों के घर और दुकानें अतिक्रमण के नाम पर तोड़े जा रहे हैं। कहा कि पहले से ही प्रदेश आपदा की मार झेल रहा है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाने के साथ आपदा प्रभावितों का विस्थापन करना चाहिए, ताकि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर मनोहर सिंह, श्याम सिंह शामिल रहे।