Almora News:महिला थाना व अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने वाले चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वाहनों में अवैध लाल नीली बत्ती, हूटर, बहुरंगी लाइट, शीशों में काली फिल्म लगाने वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिये परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक- 02.01.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी, महिला थानाध्यक्ष अल्मोड़ा मय पुलिस टीम व यातायात निरीक्षक श्री दरबान सिंह मेहता मय टीम के गंगनाथ मंदिर के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस व महिला थाना द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 18 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें 01 चालक द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर चालक के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।