Almora News:कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बिट्टू कर्नाटक भाजपा में शामिल

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिले से 35 सालों से कांग्रेस पार्टी के जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संघर्ष करने वाले बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अल्मोड़ा जिले में बीजेपी को मजबूती देने के लिए संकल्प लिया।आज बिट्टू कर्नाटक ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात करके बीजेपी में शामिल होने लिए अपनी प्रतिक्रिया दी। बिट्टू कर्नाटक ने 35 साल कांग्रेस के साथ बिताये उससे पहले बिट्टू कर्नाटक ने उत्तराखंड पृथक राज्य के लिए बहुत संघर्ष किया।

बीजेपी में शामिल हुए बिट्टू कर्नाटक: बताते चलें कि साल के पहले दिन अल्मोड़ा कांग्रेस को तब भारी झटका लगा जब कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष,पूर्व में कांग्रेस के नगर से लेकर प्रदेश तक के पदों में रह चुके पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने देहरादून में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।निकाय चुनाव के समय बिट्टू कर्नाटक का कांग्रेस को छोड़ना कांग्रेस के लिए आगामी नगर निकाय चुनाव में एक बड़ी चुनौती बन सकता है।आपको बता देना चाहेंगे कि पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक कांग्रेस पदाधिकारी होने के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करते थे एवं एक ठोस जनाधार वाले नेता थे। उनका निकाय चुनाव के एन वक्त पर कांग्रेस को छोड़ना कांग्रेस के लिए भारी दिक्कत बन सकता है। देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस में नैतिक मूल्यों का अब कोई स्थान नहीं रह गया है,लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण नगर निगम चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को मेयर का टिकट न देकर बाहरी व्यक्ति को पार्टी का टिकट देकर सर आंखों पर बिठाना है। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता वर्षों से कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं चुनाव के वक्त उनका दरकिनार कर केवल दरी बिछाने का काम कांग्रेस पार्टी लेती है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है। केवल पैसे वाले पैराशूट प्रत्याशियों को लाकर कार्यकर्ताओं के सर पर बैठाया जा रहा है,उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा ओबीसी सीट होने के बाद कांग्रेस ने अपने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर मात्र एक दिन के भीतर बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाकर टिकट का भी आवंटन कर दिया।उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों से पार्टी का आम कार्यकर्ता आज निराश है।श्री कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और कांग्रेस पार्टी केवल और केवल एक प्राइवेट फार्म बनकर रह गई है,जिसको कुछ चुनिंदा लोग संचालित कर रहे हैं। श्री कर्नाटक ने कहा कि पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता जो सालों से पार्टी की सेवा करता है उसको इस पार्टी में दुत्कार के सिवा कुछ नहीं मिलता है,उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं के लिए चुनिंदा नेताओं का व्यवहार चल रहा है यह कांग्रेस को निरंतर पतन की ओर ले जाएगा और निश्चित रूप से कांग्रेस के चुनिंदा नेताओं की हरकतों के कारण जो कांग्रेस रूपी जहाज है बहुत जल्द कार्यकर्ता विहीन होगा और अंततः विलुप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:शनिवार से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

इधर प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया बिट्टू कर्नाटक ने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर हर गरीब व असहाय आदमी की मदद की । इधर आशा एवं आशा फैसिलेटर व आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं के लिए लंबे समय से शासन प्रशासन से लड़ रहे हैं। बिट्टू दा 32 सालों से रामलीला मंचन में भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने अल्मोड़ा जिले से पहली महिला रामलीला मंचन कर्नाटक खोला से शुरूवात की। आज अल्मोड़ा जिले के हर जगह महिला रामलीला मंचन में बिट्टू दा को श्रेय जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *