Almora News:मां नंदा सुनंदा शोभा यात्रा के दौरान, कल अल्मोड़ा नगर में लागू होगा डायवर्सन प्लान

0
ख़बर शेयर करें -

दिनांक 3.9.2025 को मां नंदा सुनंदा शोभा यात्रा की अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में समय 03:00 बजे अपराह्न से समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्सन प्लान निम्नवत रहेगा।

1-हल्द्वानी से पिथौरागढ़ , बागेश्वर रानीखेत, कौसानी जाने वाले समस्त चौपाइयां वाहन वाया धारानौला व बेस तिराहा लोअर मॉल रोड होते हुए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पेटशाल के जंगल में आग की सूचना पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा की त्वरित कार्रवाई- आग पर पाया नियंत्रण

2-लिंक रोड पर जलाल तिराहे से बाजार की और समस्त चौपाइयां वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

3-एलआरशाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, इस दौरान यह एरिया जीरो जोन रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कोतवाल चौखटिया ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरुकता का पाठ विभिन्न विषयों की लाभप्रद जानकारियों से हुए लाभान्वित

4-एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले समस्त वाहन धारानौला या शैलबैंड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *