Almora News :पांच लाख रुपये से भरे जाएंगे एलआर साह सड़क के गड्ढे

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण एलआर साह सड़क पर पांच लाख रुपये से गड्ढे भरे जाएंगे। सड़क सुधरने से कसारदेवी, चितई और जागेश्वर धाम को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और दुर्घटना का खतरा कम होगा।

नगर से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे को जोड़ने वाली एलआर साह रोड लंबे समय से बदहाल है। दो किमी लंबी इस सड़क पर डामर उखड़ने से कई स्थानों पर गड्ढे बन चुके हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। इस सड़क से पर्यटक और श्रद्धालु कसारदेवी, चितई और जागेश्वर धाम पहुंचते हैं। सड़क की बदहाली से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि को सड़क पर गड्ढे भरने के लिए पांच लाख रुपये मिले हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द पेंच भरान कर सड़क की हालत सुधारी जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर लिया अहम फैसला,जुलाई में होगा विधानसभा का मानसून सत्र

एलआर साह सड़क के सुधारीकरण के लिए पांच लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

सन्नी कुमार सैनी, जेई, लोनिवि, प्रांतीय खंड, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *